Almora News : शीतलाखेत के समाजसेवी कृपाल बिष्ट ने वाहन चालकों को बांटे कॉटन मास्क, सैनिटाइजर व पेरासिटिमाल, जागरूक रहने का दिया संदेश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा शीतलाखेत के सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल बिष्ट द्वारा कुमाऊँ बेकरी के सौजन्य से लगातार कोरोना काल में आम जन की हर सम्भव मदद…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

शीतलाखेत के सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल बिष्ट द्वारा कुमाऊँ बेकरी के सौजन्य से लगातार कोरोना काल में आम जन की हर सम्भव मदद की जा रही है। उनके द्वारा मास्क, सैनिटाइजर के अलावा पेरासिटामोल टेबलेट का भी वितरण किया जा रहा है।

अभियान के तहत उन्होंने शीतलाखेत के तमाम वाहन चालकों को पेरासिटामोल, कॉटन मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण किया। उन्होंने कि कोरोना काल में जो भी संगठन, राजनैतिक पार्टियां व सामाजिक कार्यकर्ता किसी भी रूप में जनता की मदद कर रहे हैं। उन सबका वह आभार व्यक्त करते हैं।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : शासन ने 2 आईएएस व 10 पीसीएस के किये तबादले व पदानाम परिवर्तन

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी उनकी ओर से घर—घर जाकर भी बुखार कम करने की दवा पेरासिटामोल, मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया है। बिष्ट ने आम जन से अपील करी कि आज भले ही कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम हो गया है, लेकिन हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह किसी किस्म की भी लापरवाही नही बरते और संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करे।

ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट ऐसे होगा तैयार, जारी हुआ नया आदेश

फाइजर का दावा – कोविड-19 के सभी स्वरूपों पर कारगार है कंपनी की वैक्सीन

Almora Breaking : बेस के कोविड अस्पताल में खगमरा निवासी बुजुर्ग की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *