Bageshwar News: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वीवीपैट व ईवीएम की प्रथम स्तर की जांच प्रक्रिया शुरू

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विधानसभा निर्वाचन के लिए जिले में 570 बीयू, 550 सीयू और 570 वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच प्रक्रिया अमल में है। डीएम विनीत कुमार ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देश पर एफएलसी का कार्य संपादित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देश पर ईवीएम व वीपीपैट के प्रथम स्तरीय जांच कार्य के लिए संपादन, पर्यक्षेण उपजिलाधिकारी गरुड़ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जबकि प्रधानाचार्य आइटीआई कांडा नोडल आफिसर होंगे। वह आइटीआई और पॉलीटेक्निक संस्थानों से आवश्यकतानुसार अनुदेशकों और कार्मिकों की तैनाती की जाएगी। राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों और उनके अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जांच होगी।
उन्होंने कहा कि ईवीएम एवं वीपीपैट स्ट्रॉग कक्षों में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सशस्त्र पुलिस बल 24 घंटे सातों दिन तैनात रहेंगे। बिना पास के किसी भी व्यक्ति को एफएलसी हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। वेयर हाउस इंचार्ज, तहसीलदार प्रथम स्तरीय जांच कार्य प्रारंभ से समाप्ति तक प्रत्येक दिवस राजनैतिक दलों की उपस्थिति में सुबह नौ बजे से शाम छह बजे बंद करना सुनिश्चित करेंगे।