ससुरालियों का तांडव देख पुलिस भी हैरान ! प्रधान बहू की कर दी यह हालत

👉 मारपीट, गाली-गलौज, बाल पकड़ घसीटा, पुलिस से भी उलझे 📌 सास-ससुर व देवर गिरफ्तार, तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज बेतालघाट/नैनीताल। ससुरालियों को पुलिस की…

सास-ससुर व देवर गिरफ्तार, तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज

👉 मारपीट, गाली-गलौज, बाल पकड़ घसीटा, पुलिस से भी उलझे

📌 सास-ससुर व देवर गिरफ्तार, तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज

बेतालघाट/नैनीताल। ससुरालियों को पुलिस की मौजूदगी में ही बहू के साथ मारपीट करना बहुत भारी पड़ गया। पुलिस ने विविध धाराओं में केस दर्ज कर सास-ससुर व देवर को गिरफ्तार कर लिया है।

घटनाक्रम के अनुसार गत 08 जुलाई की रात थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल को रेनू (ग्राम प्रधान हल्सो कोरड बेतालघाट) का फोन आया। जिसमें उसने बताया कि उसके सास, ससुर व देवर उसके बाल पकड़कर घसीट रहे हैं। उनके द्वारा मारपीट व गाली गलौज की जा रही है।

पुलिस के समझाने पर भी नहीं माने ससुराल वाले

सूचना पर तत्काल महिला उप निरीक्षक मेहनाज अंसारी, कांस्टेबल दीपक सिंह मय सरकारी वाहन व उपनल चालक जगदीश पपोला के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने महिला ग्राम प्रधान की सास, ससुर व देवर को काफी समझाने का प्रयास किया।

पुलिस के बार-बार समझाने के बावजूद ग्राम प्रधान रेनू के सास, ससुर व देवर द्वारा पुलिस की मौजूदगी में ही ग्राम रेनू के साथ मारपीट व गाली गलौज की गई। साथ ही बाल पकड़ कर घसीटा गया।

पुलिस के साथ भी की अभद्रता

जिस पर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा ग्राम प्रधान का बचाव किया गया। तो सास, ससुर व देवर ने पुलिस के कार्यों में बाधा उत्पन्न कर पुलिस के साथ भी अभद्रता की। जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्यवाही कर आरोपी पुष्कर चन्द्र पुत्र लच्छी राम, अनिल चन्द्र पुत्र पुष्कर चन्द्र, माधवी देवी पत्नी पुष्कर चन्द्र निवासीगण हल्सो कोरड बेतालघाट जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम द्वारा पीड़िता रेनू (ग्राम प्रधान हल्सो कोरड) को मौके से रेस्क्यू कर उपचार हेतु तत्काल सरकारी अस्पताल बेतालघाट दाखिल किया गया। अस्पताल में पीडिताका मेडिकल परीक्षण भी किया गया।

इतनी धाराएं लगी कि नप गए सास-ससुर व देवर

पुलिस सभी आरोपियों को थाना बेतालघाट ले आई। जहां उनके विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने पर धारा 186/189/323/324/332/353/506 /34 भादवि दर्ज हुआ। सााि ही पीड़िता रेनू की तहरीर के आधार पर धारा 323/504/506/509/354A/498A भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक गौरव जोशी, मेहनाज अंसारी, महिला हेड कांस्टेबल लक्ष्मी, मुकेश सिंह, दीपक सिंह व चेतना शामिल रहे।

Almora, मौसम अपडेट : भारी बारिश का रेड अलर्ट, सुबह खिली चटक धूप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *