अल्मोड़ाः कंपनी ने बिना अनुमति के कृषि भूमि पर लगा दीं सौर ऊर्जा प्लेटें

✍️ भनोली तहसील के झालडुंगरा का मामला, डीएम से शिकायत ✍️ भूमि से कंपनी का अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले की…

चिकित्सक पर अभद्र व्यवहार करने व मरीज नहीं देखने का आरोप



✍️ भनोली तहसील के झालडुंगरा का मामला, डीएम से शिकायत

✍️ भूमि से कंपनी का अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले की भनोली तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत झालडुंगरा में सौर ऊर्जा प्लान्ट लगा रही कंपनी के खिलाफ आक्रोश उभरा है। आरोप है कि इस कंपनी ने भोले ग्रामीणों को प्रलोभन देकर उपजाऊ कृषि भूमि लीज पर ली और अब आसपास की उपजाऊ भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इसके अलावा लीज में भी गड़बड़ी की है। इस मामले में जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की गई है और अतिक्रमण हटाने तथा कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई गई है।

भनोली तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत झालडुंगरा निवासी राजेंद्र सिंह ने ऐसी लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की है। शिकायत के अनुसार ग्राम पंचायत झालडुंगरा के तोक सेरी में कृषि उपजाऊ भूमि है, लेकिन सनलेयर एनर्जी प्रा. लि. (भटिंडा, पंजाब), जिसका कार्यालय 194 साकेत विला, राजपुर रोड, देहरादून दर्शाया गया है, द्वारा इस भूमि पर सौर ऊर्जा प्लान्ट लगाया जा रहा है। उनका आरोप है कि कम्पनी द्वारा कुछ ग्रामीणों को आर्थिक प्रलोभन देकर उनकी भूमि 30 साल के लिए लीज पर ले ली गई है। इतना ही नहीं 04 नाली भूमि वाले खातेदारों से 08-08 नाली भूमि की लीज कराई गई है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि अधिकांश ग्रामीण सौर ऊर्जा प्लांट के विरोध में है।


राजेंद्र सिंह ने कहा है कि उनकी स्वयं एवं उनकेे दिवंगत भाई नंदनसिंह व चाचा की झालडुंगरा में कृषि भूमि है और उन्होंने और न ही उनके परिजनों ने अपने खाते की कोई भी भूमि कम्पनी को लीज में नहीं दी है। इसके बावजूद भी कम्पनी द्वारा जबरन उनकी कृषि भूमि में अतिक्रमण कर सौर ऊर्जा प्लेटें लगाकर गैर कानूनी तरीके से कब्जा किया जा रहा है और बार-बार आग्रह के बाद भी कम्पनी ने उनकी भूमि से सौर ऊर्जा प्लेटें नहीं हटाई हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि ग्राम पंचायत अंतर्गत कई नाली भूमि कम्पनी ने सीज कराकर कब्जा किया है। ज्ञापन में भूमि पर कम्पनी द्वारा किए गए अतिक्रमण व गैर कानूनी तरीके से लगाए गए सौर ऊर्जा प्लेटों को हटवाने तथा मनमानी बरतने वाली इस कम्पनी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।

Click To Read 👉 गुलदार के 03 शावकों के साथ खेल रहे थे बच्चे, तभी आ पहुंचे तेंदुआ मां


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *