रुद्रपुर : तराई के जंगलों से तोता तस्करी, 47 तोतों के साथ दो गिरफ्तार

रुद्रपुर | वन विभाग की टीम ने खेड़ा में एक घर से 47 तोते बरामद किए। टीम ने भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत…

रुद्रपुर : तराई के जंगलों से तोता तस्करी, 47 तोतों के साथ दो गिरफ्तार


रुद्रपुर | वन विभाग की टीम ने खेड़ा में एक घर से 47 तोते बरामद किए। टीम ने भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया। न्यायालय की अनुमति के बाद वन विभाग ने तोतों को जंगल में छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार रविवार को टांडा रेंज के रेंजर रूप नारायण गौतम और सुरक्षा दल ने नगर के खेड़ा के एक घर से 47 तोते बरामद किए। रेंजर ने बताया कि मौके पर मौजूद खेड़ा वार्ड 17 निवासी नईम रजा और रेशमबाड़ी कॉलोनी वार्ड 13 निवासी फिरासत रजा को उनका अपराध बताकर भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 11, 39, 50, 51 व 57 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

मौके से दो नाइलोन के जाल और दो लोहे के पिंजरे बरामद हुए। टीम तोतों और आरोपियों को रेंज कार्यालय ले आई। रेंजर के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह तोते जंगल से पकड़ कर दिल्ली में ले जाकर बेचते हैं। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में हल्द्वानी जेल भेज दिया गया। टीम ने बरामद तोते जंगल में छोड़ दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *