लालकुआं। लालकुआं पुलिस ने आज एक और वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसके हवाले से चोरी की गई स्पलैंडर बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने कल ही बाइक चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की थी ।
मिल जानकारी के अनुसार लालकुआं के पच्चीस एकड रोड़ बंगाली कालोनी निवासी सुखदेव मजूमदार को गिरफ्तार किया है।
लालकुआं के कोतवाल सुधीर कुमार व उप निरीक्षक इंद्रजीत,उप निरीक्षक राकेश कठैत, नीरज सिंघल, कॉस्टेबल तरुण मेहता, सुरेंद्र शिंदे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेम कुमार विश्वकर्मा ने चोरी के 96 घंटे के अंदर वाहन व चोर को दबोचने में सफलता हासिल की है।
कोतवाल लालकुआं सुधीर कुमार ने बताया कि अभियुक्त सुखदेव मजूमदार व दो अन्य आरोपी की कुंडली खंगाली जा रही है। अभियुक्त के तार कहीं बाइक चोर गिरोह से तो नही जुड़े हैं।
लालकुआं ब्रेकिंग : पुलिस ने एक और बाइक चोर दबोचा,चोरी की स्पलैंडर बरामद
लालकुआं। लालकुआं पुलिस ने आज एक और वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसके हवाले से चोरी की गई स्पलैंडर बाइक…