EducationUdham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज न्यूज़ : सरस्वती शिशु मंदिर में आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। सरस्वती शिशु मंदिर में ऑनलाइन वेश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्लास यूकेजी में खुशान्त राणा, कक्षा एक में कृष्णा गंगवार, कक्षा 2 में चंद्रकांत यादव, रोली मिश्रा, कक्षा 3 में अनमोल राणा, कक्षा 4 में रितिका गंगवार, कक्षा 5 में नैंसी गंगवार, भाग्यश्री, अनुष्का, कक्षा 6 में मनीषा उप्रेती, कक्षा7 में आयुषी वर्मा, विवेक प्रभाकर विजेता रहे। निर्णायक में प्रधानाचार्य दिनेश सिंह दरमवाल, अमन पांडेय, कीर्ति बल्लभ, विनोद द्विवेदी, मनोज सिंह राणा रहे।