Almora News: पुलिस ने बरामद किए 05.40 लाख के मोबाइल फोन, शिकायतकर्ता खुश

— एसएसपी की टीम को एक हजार रुपये इनाम देने की घोषणासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/नोडल अधिकारी साईबर सैल ओशिन जोशी के कुशल नेतृत्व…

— एसएसपी की टीम को एक हजार रुपये इनाम देने की घोषणा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/नोडल अधिकारी साईबर सैल ओशिन जोशी के कुशल नेतृत्व में साईबर सैल अल्मोड़ा व थाना पुलिस टीम ने 05.40 लाख रुपये के गुम मोबाइल फोन जनवरी माह में बरामद कर लिये हैं। अलग—अलग कंपनियों के इन फोनों की संख्या 27 है। जो खो गए थे। इन फोनों को अब संबंधित लोगों को सौंप दिया है, जिससे उनके चेहरों पर अपने महंगे फोन सेट मिलने से मुस्कान लौट आई। एसएसपी ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम को 1000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

कई लोगों ने साइबर सेल में फोन गुम होने की शिकायत दर्ज की थी। एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर साइबर सेल व थाना पुलिस इन फोनों की खोज में जुटी थी। अथक प्रयासों के बाद जनवरी माह में ऐसे 27 मोबाइल फोन बरामद कर लिये गए। आज इन फोनों को पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में सभी मोबाइल स्वामियों को सौंपा गया। अपने कीमती मोबाइल सेट पाकर शिकायतकर्ताओं के चेहरे पर मुस्कान लौटी और उन्होंने पुलिस का आभार जताया। बरामदगी टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार, कांस्टेबिल मोहन बोरा, संदीप सिंह, गीता बिष्ट व बलराम सिंह शामिल रहे।
एसएसपी ने की अपील

एसएसपी अल्मोड़ा डा. मंजूनाथ टीसी ने आम जनता से अपील की है कि आज मोबाइल रोजमर्रा की जरूरत बन गया है। ऐसे में अचानक मोबाइल फोन खो जाने पर तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या साईबर सैल को मोबाइल नंबर 9411137157 पर सूचित करें, ताकि आवश्यक ट्रैकिंग प्रक्रिया शुरू कर पुलिस टीम मोबाईल बरामद करा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *