अल्मोड़ाः कांग्रेस ने प्रभावित व्यवसायों की तरफ पीएम का ध्यान खींचा, स्पष्ट नीति की पुरजोर मांग

अल्मोड़ा। यहां गुरूवार को नगर कांग्रेस कमेटी ने कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड में लोगों का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित होने तथा बेरोजगारी बढ़ने पर गहरी चिंता प्रकट की है। इस संबंध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें स्पष्ट नीति बनाकर धन उपलब्ध कराने की मांग उठाई है।
प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा है कि कोरोना की वैश्विक महामारी के इस कठिन दौर में सुरक्षा की दृष्टि से लागू लाॅकडाउन के कारण आज उत्तराखंड के हजारों लोगों का व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और विविध व्यवसायों से जुड़े अधिसंख्य लोग आर्थिक संकट में फंस गए हैं। यह भी कहा है कि उत्तराखंड से बाहर महानगरों में प्राइवेट नौकरी के लिए गए हजारों लोगों की नौकरियां चले गई हैं। जिससे मायूस होकर ये लोग उत्तराखंड में अपने गांव वापस लौट चुके हैं। ऐसे में बेरोजगारी बढ़ गई है। ज्ञापन में ऐसे लोगों के लिए सरकार से कोई स्पष्ट नीति बनाने की मांग की गई ताकि बेरोजगार हुए लोगों को उत्तराखंड में रोजगार मिल सके। ज्ञापन में यह भी कहा है कि हजारों की संख्या में प्राइवेट शिक्षक, कोचिंग इंस्टीट्यूट, जिम बुरे आर्थिक दौर के दायरे में आ चुके हैं। ऐसे में एक त्वरित नीति बनाकर इन्हें आर्थिक पैकेज देकर मदद करने की मांग की है। ऐसे ही होटल संचालकों, रेस्टोरेंट संचालकों, टैक्सी संचालकों, टैंट हाउस संचालकों व मध्यम एवं लघु व्यवसायियों की भी लाॅकडाउन ने कमर तोड़ दी है। उन्हें भी आर्थिक मदद देेने की मांग की है। वहीं वाहन के लिए दिए गए ऋण का ब्याज माफ करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला के साथ कांग्रेस जिला सचिव दीपांशु पान्डेय एवं जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक उपस्थित रहे।