Breaking NewsCrimePauri GarhwalUttarakhand

ब्रेकिंग उत्तराखंड : दिल्ली दंगे में मारे गए व्यक्ति के भाई को सरकारी नौकरी का झांसा देकर सवा तीन लाख ठगे, क्या हुआ आगे …


देहरादून। इसी वर्ष फरवरी माह में हुए दिल्ली दंगों में जान गंवाने वाले पौड़ी निवासी दिलवर सिंह के भाई को सरकारी नौकरी का झांसा देकर उससे तीन लाख 25 हजार रुपये ठगने वाले चमोली निवासी व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया है।
इस मामले की शिकायत पैठाणी थाने में इसी वर्ष 23 जून को दर्ज कराई गई थी। पुलिस के अनुसार शिकायत करने वाले रोखड़ा गांव निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह द्वारा थाना पैठाणी में तहरीर देते हुए बताया था कि उसका बड़ा भाई दिलवर सिंह फरवरी 2020 में हुए दिल्ली के दंगों में मारा गया था। इसके बाद सरकार व अन्य संस्थाओं ने उनके परिवार की आर्थिक मदद की थी।
इसी बीच चमोली जिले के सिराणा गांव निवासी विरेन्द्र सिंह पुत्र सबल सिंह उनके घर पर आया और बताया कि वह देहरादून सचिवालय में काम करता है और उसे राज्य सरकार की ओर से भेजा गया है। उसने देवेंद्र को बताया कि सरकार उसे सरकारी नौकरी देना चाहती है। इस काम में वह उसकी मदद कर सकता है लेकिन इसमें कुछ खर्च भी आएगा। जिसके बाद उसके विरेंद्र ने उनसे दो चेक (एक साइन वाला, एक बिना साइन वाला) लिये। बाद में विरेंद्र ने उन चैकों के माध्यम से उनके खाते से सवा तीन लाख रुपये निकाल दिये।
इसके बाद देवेंद्र उसे बार बार फोन करता तो वह कोई न कोई बहाना बना कर उसे टालता रहता। आखिर हार कर देवेंद्र ने विरेंद्र के खिलाफ पैठाणी थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया।
इसके बाद थानाध्यक्ष पैठाणी प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम मुखबिरों को सक्रिय किया तो पता चला कि विरेंद्र आठ अगस्त को आदि बदरी तहसील के खेत गधेरा गांव में मिलेगा। उसे आज अदालत में पेश किया गया। पुलिस की टीम में थानाध्यक्ष,प्रताप सिंह, सीआईयू प्रभारी एसआई रफत अली, एसआई लोहित कुल, हवलदार हरेन्द्र सिंह, सिपाही हरीश लाल, दिनेश बिष्ट व संजय कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती