AlmoraUttarakhand

ALMORA BREAKING: बेकाबू ट्रक ने रौंद डाला बाइकर्स; मौत; साथी के साथ मुनस्यारी घूमने आया था युवक


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के भैसियाछाना ब्लाक अंतर्गत बाड़ेछीना—सेराघाट सड़क में जमराड़ी बैंड के निकट एक बेकाबू ट्रक ने एक बाइकर्स को रौंद डाला। जिसकी दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक में सवार उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली नंबर की स्पोट्र्स बाइक संख्या डीएल—8एससी—सी—5191 मेंं सवार होकर युवक मुनस्यारी की तरफ से अल्मोड़ा की ओर आ रहा था। इसी बीच समान दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें रौंद डाला। जिससे गंभीर चोट लगने से बाइकर्स की मौत हो गई, जबकि उसका साथी दूसरे बाइक में साथ—साथ चल रहा था, लेकिन ट्रक बिना रुके चलते बना। हादसे की भनक लगते ही स्थानीय कई लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। राजस्व पुलिस क्षेत्र का मामला होने के कारण उन्होंने इसकी जानकारी क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक को दी गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद धौलाछीना वन चौकी का गेट बंद कर दिया गया है, ताकि आरोपी ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार नहीं हो पाए। बताया जा रहा कि साथी की मौत से दूसरा युवक सदमे में है। यह हादसा करीब अपराह्न 4 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक दिल्ली के राजौरी के निवासी हैं, जो मुनस्यारी घूमकर वापस लौट रहे थे। फिलहाल ट्रक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती