Almora News: बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर भरा 5 हजार जुर्माना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के चौखुटिया थानांतर्गत पुलिस ने आज बाहरी लोगों के सत्यापन का अभियान चलाया। इस दौरान एक मकान मालिक द्वारा बिना सत्यापन के ही बाहरी व्यक्ति को किराए पर रखे जाने पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया और पांच हजार रुपये का जुर्माना जमा करवाया।
यह भी पढ़ें — कल रानीखेत पहुंच रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, जोरदार स्वागत की तैयारी
चेकिंग के दौरान पुलिस ने पाया कि भूपाल गिरी पुत्र स्व. नर गिरी निवासी चाँदीखेत, थाना चौखुटिया ने अपने मकान में बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखे गए हैं। इसी कारण उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही हुई। पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि बाहरी व्यक्तियों को किराये का मकान या दुकान देते वक्त उनका पुलिस सत्यापन अवश्य करा लें अन्यथा भविष्य में चालानी कार्यवाही की होगी।
यह भी पढ़ें — अल्मोड़ा : AIC व रा.जू. हाईस्कूल बागपाली में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव
यह भी पढ़ें — जिले में चाक—चौबंद रखें विद्युत व्यवस्था : डीएम वंदना
यह भी पढ़ें — सैकड़ों लोगों ने उठाया स्वास्थ्य मेले का लाभ
यह भी पढें — पेटशाल व बाड़ेछीना में नवप्रवेशी बच्चों के स्वागत को मनाया प्रवेशोत्सव