Almora News: सैकड़ों लोगों ने उठाया स्वास्थ्य मेले का लाभ

—विधायक मदन बिष्ट ने किया मेले का उद्घाटनसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाबुधवार को जिले के चौखुटिया में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ द्वाराहाट…

—विधायक मदन बिष्ट ने किया मेले का उद्घाटन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बुधवार को जिले के चौखुटिया में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट ने किया। मेले में कुल 518 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया और मेले में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाया।

मेले का शुभारंभ करते हुए विधायक मदन​ सिंह बिष्ट ने कहा कि ऐसे मेले दूर गांवों के लोगों के लिए लाभदायी सिद्ध होते हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता का भी जायजा लिया और विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। इस मौके पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। मेले में ब्लाक प्रमुख किरन बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि मुकेश पांडे, तहसीलदार हेमंत वर्मा, खंड विकास अधिकारी समेत कई जनप्रतिनिधि व अन्य लोग शामिल हुए।

मेले में कुल 518 पंजीकरण हुए। जिनमें से 194 लोगों को कोविड टीकाकरण हुआ। 165 लोगों की लैब जांच, 49 लोगों ने नेत्र जांच, 25 लोगों ने दंत परीक्षण कराया। इनके अलावा 59 लोगों ने फिजीशियन, 89 ने हड्डी रोग विशेषज्ञ, 11 लोगों ने मनोचिकित्सक, 37 ने सर्जन, 17 ने महिला रोग विशेषज्ञ, 26 लोगों ने बाल रोग विशेषज्ञ से स्वास्थ्य जांच कराई। वहीं 68 लोगों ने होम्योपैथिक, तो 59 ने आयुर्वेदिक उपचार लिया। रोगियों को नि:शुल्क दवाएं बांटी गई। वहीं 95 आभा डिजिटल आईडी व 7 आयुष्मान कार्ड बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *