सिमकनी में टैंक, पेयजल सप्लाई भनार, भड़का अक्रोश, फूंका पुतला-नारेबाजी

✒️ इंदिरा कॉलोनी वालों ने टैंक पर चढ़कर किया प्रदर्शन
🖋️ जल संस्था के ईई पर लगाया अभद्रता का आरोप
CNE ALMORA/ सिमकनी मैदान में बने टैंक से पानी की सप्लाई भनार गांव करने से ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। आज इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने टैंक पर चढ़कर नारेबाजी की। साथ ही जल संस्था के ईई पर अभद्रता का भी आरोप लगाया। इस मौके पर जल संस्थान का पुतला दहन भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि यहां सिमकनी मैदान के पास एक पेयजल टैंक है। जो हाल के कुछ महीनों में ही बनकर तैयार हुआ है। इसका कारण सिमकनी में धारे से ओवरफ्लो हो रही पानी का सदुपयोग करना रहा है।
अब जब टैंक निर्माण का काम पूरा हो गया तब जल संस्थान की ओर से टैंक का पानी भनार ग्राम पंचायत में वितरित किया जा रहा है। जिससे इंद्रा कॉलोनी के लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने कहा कि टैंक निर्माण से पहले उनको टैंक से पानी देने की बात तय हुई थी।
आरोप लगाया कि संस्थान ने अब टैंक से पानी की सप्लाई दूसरी जगह शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने कहा कि जल संस्थान ने बिना लोगों के बताए पानी दूसरी जगह को बांट दिया। उन्होंने कहा कि टैंक का पानी इंद्रा कॉलोनी के लोगों को मिलना चाहिए।
लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि मामले में जब संस्थान के ईई से बात की गई, तो उन्होंने लोगों से अभ्रदता की। वहीं अधिशासी अभियंता एके सोनी (Executive Engineer AK Soni) ने सभी आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में इंद्रा कॉलोनी में पानी की समस्या थी, लेकिन अब वहां पर्याप्त पानी आ रहा है। यही कारण है कि उक्त टैंक का पानी उस क्षेत्र में बांटा जा रहा है, जहां दिक्कत है। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय लोग गलत आरोप लगा रहे हैं। विभाग ने टैंक बनने से पूर्व पानी के वितरण को लेकर कोई घोषणा नहीं की थी। अभद्रता के भी तमाम आरोपों को उन्होंने गलत बताया है।
फोन पे से ठगी : 05 Rupees का PhonePe, Account से कट गए 66 हजार