बागेश्वर: अतिक्रमणकारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

— पत्रकारों से मुखातिब हुईं नवागंतुक डीएम अनुराधा— नशा, ओवरलोडिंग व ओवरस्पीड रोकना प्राथमिकताओं में शामिल— कुंवारी गांव के 57 परिवारों का होगा विस्थापन सीएनई…

— पत्रकारों से मुखातिब हुईं नवागंतुक डीएम अनुराधा
— नशा, ओवरलोडिंग व ओवरस्पीड रोकना प्राथमिकताओं में शामिल
— कुंवारी गांव के 57 परिवारों का होगा विस्थापन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद की नवागंतुक जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कार्यभार संभालने के बाद आज पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि जनपद में स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित गांव कुंवारी के 58 लोगों का शीघ्र विस्थापन किया जाएगा। ग्रामीणों को कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए उनकी समस्याएं आनलाइन सुनने के प्रयास किए जाएंगे। नवागंतुक डीएम अनुराधा ने आज बागनाथ मंदिर के दर्शन भी किए।

बागनाथ मंदिर के दर्शन करती नवागंतुक जिलाधिकारी अनुराधा।

तहसील कार्यालय सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाधिकारी ने कहा कि विकास के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक है।जिसके लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में नशे ओवर लोड ओवरस्पीड रोकने के लिए संयुक्त चेकिंग की जाएगी। उनकी प्राथमिकता होगी कि जनपद के पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाय तथा नए पर्यटन स्थल विकसित किए जाएं। जिलाधिकारी ने जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने, छूटे गांवों को संचार सुविधा प्रदान करने के लिए ठोस प्रयास करने की बात कही। उन्होंने जनपद में पलायन रोकने के लिए भी ठोस उपाय किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनपद में छूटे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 97 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि स्मैक पहाड़ की प्रमुख समस्या बन चुकी है इसके लिए पुलिस अधीक्षक से वार्ता करते हुए स्मैक पर अंकुश लगाने को कहा जाएगा साथ ही रात्रि गश्त तेज करने को कहा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि समय समय पर जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए संवाद करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया जाएगा। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी गोविंद बिष्ट आदि उपस्थित थे।
कुशल ट्रैकर व पर्यटन प्रेमी हैं डीएम

बागेश्वर। पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि वे एक ट्रैकर भी हैं और पहले पिंडारी ग्लेशियर तक ट्रेकिंग पर भी गई हैं। उन्हें ट्रैकिंग का शौक है। उन्होंने कहा कि जिले में साहसिक पर्यटन व नए पर्यटन स्थलों को विकसित कराया जाएगा। साथ ही नए पर्यटक स्थलों को चिन्हित कर उन का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *