Almora Breaking: 03 गर्भवती महिलाओं को रैफर करने की जांच बिठाई

— मेडिकल कालेज से पानी नहीं होने से रैफर करने के मामले का डीएम ने लिया संज्ञान सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविगत दिनों मेडिकल कालेज में पानी…

— मेडिकल कालेज से पानी नहीं होने से रैफर करने के मामले का डीएम ने लिया संज्ञान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विगत दिनों मेडिकल कालेज में पानी नहीं होने से 03 गर्भवती महिलाओं को रैफर कर देने के मामले पर जिलाधिकारी वंदना ने संज्ञान लिया है। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं और इसके लिए एक जांच समिति गठित कर दी है। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी, अल्मोड़ा तथा उप जिलाधिकारी अल्मोड़ा शामिल है।

गौरतलब है कि गत दिनों मेडिकल कालेज अल्मोड़ा से 03 गर्भवती महिलाओं को रेफर कर दिया गया, जिसका कारण अस्पताल में पेयजल आपूर्ति नहीं होना बताया जा रहा है। मामले पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने जांच समिति को ये जांच करने के निर्देश दिये हैं कि क्या पेयजल आपूर्ति वास्तव में बाधित थी और यदि थी, तो किन कारणों से पेयजल आपूर्ति बाधित रही। यह भी जांच होगी कि क्या पेयजलापूर्ति नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को रैफर किया जाना उचित था अथवा नहीं। उन्होंने अन्य समस्त तथ्यों की गहनता से जांच करते हुए दोषी व्यक्ति/विभाग का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए सुस्पष्ट मन्तव्य एवं साक्ष्य/अभिलेखों सहित आख्या तीन दिन के अन्दर डीएम कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *