Almora: साढ़े तीन हजार लोग जीवनदायिनी ‘कोसी’ को करेंगे गंदगी मुक्त

— जिलांतर्गत 51 किमी तक चलेगा एक दिवसीय महाभियान— 34 करीबी गांव भी बनेंगे भागीदार, क्षेत्र 31 जोनों में बंटा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले में जीवनदायिनी…

— जिलांतर्गत 51 किमी तक चलेगा एक दिवसीय महाभियान
— 34 करीबी गांव भी बनेंगे भागीदार, क्षेत्र 31 जोनों में बंटा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में जीवनदायिनी कोसी नदी को स्वच्छ बनाने के लिए आगामी 07 नवंबर को महाभियान चलेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। जनता के साथ ही विभिन्न महकमों करीब साढ़े तीन हजार लोग 51 किमी तक नदी के दोनों छोरों को गंदगी मुक्त करेंगे और इर्द—गिर्द पड़ने वालों गांवों के लोगों में नदी को स्वच्छ रखने की अलख जगाई जाएगी।

आज दोपहर नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में मीडिया के प्रतिनिधियों से मुखातिब होकर जिलाधिकारी वंदना व सीडीओ अंशुल सिंह ने इस एक दिवसीय स्वच्छता महाभियान की कार्ययोजना समझाई। उन्होंने बताया कि इस महाभियान का लक्ष्य अल्मोड़ा की जीवनदायिनी कोसी नदी को स्वच्छ रखना है। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा जनपद की सीमा में कोसी नदी सोमेश्वर क्षेत्र के कांटली से क्वारब तक प्रवाहित होती है और इसकी यह कुल लम्बाई 51 किमी है। इस पूरे क्षेत्र में नदी की दो तरफ कचरा साफ किया जाएगा और इसके इर्द—गिर्द पड़ने वाले गांवों के लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाएगा कि इस जीवनदायिनी नदी को स्वच्छ व निर्मल रखा जाए और इसमें कूड़ा—कचरा न डाला जाए।

उन्होंने बताया कि इस महाभियान को अंजाम देने के लिए उक्त 51 किमी के दायरे को 31 जोनों एवं 62 सेक्टरों में विभक्त किया गया है।और 62 सेक्टर ऑफिसर्स की तैनाती की गयी है। इस महाभियान में कोसी नदी के प्रवाह क्षेत्र हवालबाग एवं ताकुला विकासखंड की 34 करीबी ग्राम पंचायतों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इस वृहद अभियान में क्षेत्र के विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक, ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, सेना, एसएसबी, आईटीबीपी, पीआरडी के जवान तथा एनसीसी कैडेट व महिला मंगल दलों की भागीदारी रहेगी। करीब साढ़े तीन हजार लोग इस महाभियान को सफल बनाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सेक्टर में टीम को First Aid Kit 62, Hand Gloves- 12400, Masks 6200 प्रदान किए जाएंगे। वहीं स्वच्छता के लिए सामग्री के रूप में 310 Racks, 310 Broom, 820 Bio-degradable Bags प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *