CBSE 10th Board: अल्मोड़ा में शालिनी, दृष्टि, तूलिका, दिया, निशांत अपने—अपने विद्यालय में टाप, बागेश्वर में यशिता रही जिला टापर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/सोमेश्वर/बागेश्वरआज घोषित सीबीएसई की 10वीं बोर्ड के परीक्षाफल में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। कई होनहार छात्र—छात्राओं ने अच्छे…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/सोमेश्वर/बागेश्वर
आज घोषित सीबीएसई की 10वीं बोर्ड के परीक्षाफल में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। कई होनहार छात्र—छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है।

महर्षि विद्या मन्दिर पपरशली अल्मोड़ा की शालिनी बिष्ट ने 95.3 फीसदी अंकों के साथ विद्यालय में अव्वल स्थान पाया है, जबकि तन्मय जोशी ने 92.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और सिद्धि पन्त ने 91.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया है। स्प्रिंग डेल्स स्कूल अल्मोड़ा की तूलिका बिष्ट ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टाप किया जबकि 93 प्रतिशत अंकों के साथ मोहित बिष्ट दूसरे व 90 प्रतिशत अंकों के साथ यामिनी रौतेला तीसरे नंबर पर रही है। शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा का हाईस्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय से 10वीं में शामिल सभी 135 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिनमें ​दिया जोशी ने 99.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान पाया है जबकि इसके बाद क्रमश: उज्जवल पाठक ने 97.4 प्रतिशत, तनसुयी दिवोली ने 97.2 प्रतिशत, तनुज लोहनी ने 97.2 प्रतिशत, वत्सल पंत ने 97.2 प्रतिशत, नयनयश जोशी ने 97 प्रतिशत अंक पाए हैं। बियरशिवा स्कूल, अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। विद्यालय का 10वीं का परीक्षाफल शत—प्रतिशत रहा है। छात्रा दृष्टि पांडे ने 99 फीसदी अंक पाकर स्कूल में पहाल स्थान पाया है।
निशांत ने किया​ विद्यालय टाप

आनंद वैली सोमेश्वर के अव्वल बच्चे।

सोमेश्वर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आहज घोषित 10वीं बोर्ड के परीक्षाफल में आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर के बच्चों ने परचम लहराया है। निशांत राना ने सर्वाधिक 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। उर्वशी आर्य ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय, हर्षित वर्मा ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इनके अलावा मिलन बिष्ट, रोशनी अधिकारी, दीप्ति पांडे, अक्षित पांडे ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अच्छे परीक्षा परिणाम पर विद्यालय के प्रबंधक गोपाल बिष्ट व प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
केंद्रीय विद्यालय की यशिता बागेश्वर की बनी टापर
यशिता जोशी जिले में अव्वल

बागेश्वर के अव्वल 10वीं के बच्चे।

बागेश्वर: सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। केंद्रीय विद्यालय कौसानी की यशिता जोशी 98.6 प्रतिशत अंक के साथ जिले की टापर रही। 98.4 प्रतिशत अंक लाकर एडम्स स्कूल गरुड़ की सौम्या गोस्वामी व जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार के बाबी बिष्ट, दिव्यांशी उपाध्याय 97.8 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे। कंट्रीवाइड, एडम्स, महर्षि, आनंदी एकेडमी के बच्चों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *