Bageshwar Breaking: जिले की पहाड़ियों ने ओढ़ी सफेद मोटी चादर, चहुंओर विहंगम प्राकृतिक नजारा, जबर्दस्त शीतलहर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरदो दिन से लगातार खराब मौसम से जहां एक ओर जिले में जबर्दस्त शीतलहर चल रही थी, वहीं मंगलवार की रात्रि से बारिश…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
दो दिन से लगातार खराब मौसम से जहां एक ओर जिले में जबर्दस्त शीतलहर चल रही थी, वहीं मंगलवार की रात्रि से बारिश के साथ-साथ जनपद के ऊँचाई वाले हिस्सों में जमकर बर्फबारी हुई है। जिससे सर्दी में और इजाफा हो गया है।

पहाड़ियों में चहुंओर बर्फ की चादर बिछी और विहंगम प्राकृतिक नजारा दृष्टिगोचर हो रहा हैं। मानों नए वर्ष के स्वागत को प्रकृति भी मेहरमान हो रही हो।

जनपद में दो दिनों से कड़ाके की ठंड से जहाँ जनजीवन प्रभावित हुआ। वही मंगलवार की रात्रि से जहां हल्की बारिश हुई और ऊँचाई वाले क्षेत्रो में जमकर बर्फवारी हुई है।

जनपद के कपकोट क्षेत्र के शामा, लीती, गोगीना, कीमू, कर्मी, खाती, सूपी, सोराग, पिनाकेश्वर, अन्यगरी महादेव आदि क्षेत्रों में इस सीजन में पहली बार जमकर बर्फ बारी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *