Bageshwar News: गरुड़ में कोल्ड स्टोर की मांग ने पकड़ा जोर, सब्जी—फलों में भारी नुकसान खा रहे ​किसान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरविकास खण्ड गरुड के मन्यूड़ा जिला पंचायत क्षेत्र की सदस्य ने क्षेत्र की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विकास खण्ड गरुड के मन्यूड़ा जिला पंचायत क्षेत्र की सदस्य ने क्षेत्र की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने शिक्षा, स्वरोजगर, पर्यटन समेत तमाम मुद्दों का निराकरण करने की मांग की है।

मंगलवार को तहसीलदार गरुड़ तितिक्षा जोशी के माध्यम से मन्यूड़ा जिला पंचायत सदस्य रूपा कोरंगा सीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि गरुड़ विकास खंड के लाहुरघाटी में बीस हजार की आबादी है। दस ग्राम सभाएं हैं। यहां नेटवर्क की समस्या है। सड़क नहीं है और रोजगार परक योजनाओं का अभाव है। आनलाइन कक्षाओं का भी इंटनरेट नहीं होने से संचालन नहीं हो पा रहा है। ढुकुरा, सेलकुना, गड़खेत मोटर मार्ग 12 किमी बननी है। लेकिन वन भूमि हस्तांतरण नहीं होने से लंबित है। गरुड़ क्षेत्र कृषि, बागवानी के लिए जाना जाता है। फल, सब्जियां भी प्रचुर मात्रा में पैदा होती हैं। लेकिन बिचौलिए किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं।

कोल्ड स्टोर खोला जाए और रोजगार भी मिलेगा। नाशपाती, आड़ू, आम की पैदावार जिले में बेहतर होती है। गरुड़ में वाइनरी, डिस्लरी खोली जाए। जिससे सीमा वाले गांवों के युवाओं को रोजगार मिलेगा और गांवों से पलायन रूकेगा। छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए राबाइंका पाये, में गणित, कामर्स, शिक्षा शास्त्र, आर्ट विषयों की स्वीकृति प्रदान की जाए। इंटर कॉलेज गागरीगोल में विज्ञान, कामर्स, शिक्षा शास्त्र गृह विज्ञान, की स्वीकृति प्रदान की जाए। पालीटेक्निक गरुड़ में ट्रेड नहीं होने से छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। इसके अलावा आइटीआइ किराये के भवन में संचालित हो रहा है और वर्तमान में बंद है। जिससे कारण छात्रों का भविष्य दाव पर है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए सभी ट्रेड प्रदान करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *