देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के द्वारा शिक्षकों को स्कूल आने के निर्देश पर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर दिया है, जिसके तहत शिक्षकों को 12 जुलाई से स्कूल आना सुनिश्चित किया गया है और शैक्षिक गतिविधियां संचालित किया जाना भी सुनिश्चित किया गया है, यानी कि शिक्षकों को 12 जुलाई से स्कूल आना अनिवार्य किया गया है।
आदेश के अनुसार समस्त शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त) विद्यालयों में अध्यापकों की भौतिक उपस्थिति (फिजिकल प्रेसिडेंट) सुनिश्चित कराते हुए शैक्षिक गतिविधियां संचालित किया जाना सुनिश्चित करें। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
आपको बता दे कि इससे पहले आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कल (8 जुलाई) से स्कूल खोले जाने को लेकर निर्देश दिए थे। लेकिन अब आदेश आने के बाद स्थिति साफ हो गयी है और अब शिक्षकों के लिए 12 जुलाई से स्कूल खोले जाएंगे।
बड़ी खबर : Modi Cabinet में 43 नेता आज लेंगे शपथ, फाइनल लिस्ट में अजय भट्ट का नाम शामिल
इसका मतलब विद्यालय तो खुलेंगे लेकिन अभी केवल शिक्षकों के जाने की अनुमति दी गयी है। फिलहाल अभी छात्रों के लिए स्कूल नहीं खोले जाएंगे।
छात्रों के लिए स्कूल खोले जाने को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसको लेकर मुख्यमंत्री के साथ वार्ता कर फैसला लिया जाएगा। आखिर छात्रों के लिए कब से स्कूल खोले जाएंगे इसको लेकर स्थिति अभी साफ नहीं हो पा रही है। फिलहाल अभी शिक्षकों के लिए स्कूल खोले जा रहे है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
बड़ी खबर : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दिया इस्तीफा
स्कूलों को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रदेश के सभी विद्यालय खोलने के लिए प्रदेश शिक्षा विभाग के सचिव को निर्देश दे दिए गए हैं। जिसके बाद अब 12 जुलाई से स्कूल खोलने को लेकर आदेश आ गए है।
अन्य खबरें
हल्द्वानी ब्रेकिंग : 6 महीने से लगी ट्रैफिक लाइटें बन रही शोपीस
ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन
हल्दूचौड़ : 26 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत