सीएनई रिपोर्टर
हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में 6 महीने पहले 13 जगहों पर यातायात सुचारू करने के लिए एक करोड़ की लागत से ट्रैफिक लाइट लगाई गई थी। लेकिन यह ट्रैफिक लाइट अब सफेद हाथी साबित हो रही हैं पुलिस प्रशासन बार-बार इनके ट्रायल की बात तो कहता है लेकिन अब तक हालात जस के तस हैं।
क्योंकि इन ट्रैफिक लाइटों को ऐसी जगह लगा दिया गया जहां इनका कोई इस्तेमाल ही नहीं हो सकता क्योंकि अधिकतर जगह सड़क में लेफ्ट टर्न नहीं है या सड़कें छोटी है। ये ट्रैफिक लाइट अब सड़कों पर शोपीस बनकर रह गई है। और हल्द्वानी शहर में जाम के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं आये दिन स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी जाम से जूझना पड़ रहा है।
बड़ी खबर : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दिया इस्तीफा
ट्रैफिक लाइट में करोड़ों का बजट तो खर्च कर दिया गया लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है, जिसका खामियाजा दूरदराज से आने वाले पर्यटकों को जाम में फंसकर भुगतना पड़ रहा है।
वहीं एसपी ट्रैफिक देवेंद्र पिंचा का कहना है कि लाइटों का ट्रायल कर लिया गया है और जल्द ही सभी ट्रैफिक लाइटों को शुरू कर शहर को जाम से निजात दिलाई जाएगी।
अन्य खबरें
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन
हल्दूचौड़ : 26 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, किसे क्या मिला – देखिए पूरी सूची