किच्छा ब्रेकिंग : क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने दिया धरना

किच्छा। किच्छा में ग्राम जवाहर नगर को नगर से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु ने…

किच्छा। किच्छा में ग्राम जवाहर नगर को नगर से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु ने सड़क के बीच धरना दिया। कांग्रेसी नेता ने जिला प्रशासन तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर ग्रामीण क्षेत्रों के उपेक्षा करने तथा लापरवाही करने का आरोप लगाया। ग्राम जवाहर नगर को शहर से जोड़ने वाला संपर्क मार्ग कई वर्षों से खराब हालत में है, जिससे ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव को किच्छा से जोड़ने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से वाहन चालक तथा कई ग्रामीण चोटिल हो चुके हैं, जिससे ग्रामीणों में प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष व्याप्त है।

क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों के साथ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री हरीश पनेरू ने क्षतिग्रस्त सड़क के बीच बैठकर धरना दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के ख़िलाफ़ जमकर आक्रोश प्रकट किया गया। कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरू ने कहा कि पिछले दिसंबर माह में उनके द्वारा तत्कालीन अधिशासी अभियंता से वार्ता कर सड़क को जल्द दूर करने की मांग की थी, जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया था, परंतु 9 माह का समय बीतने के बाद भी सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया है। धरनास्थल पर कांग्रेसी नेता हरीश पनेरु ने दूरभाष पर अधिशासी अभियंता मनोज दास से वार्ता कर ग्रामीणों के आक्रोश से अवगत कराया।

कांग्रेसी नेता हरीश पनेरु के अनुसार अधिशासी अभियंता द्वारा उक्त सड़क के गड्ढे तत्काल भरने आश्वासन दिया है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि सड़क के पुनः निर्माण के लिए रुपए 95 लाख का एस्टीमेट शासन को भेजा गया है। कांग्रेसी नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उक्त सड़क निर्माण का 95 लाख का ऐस्टिमट स्वीकृत करने तथा धन जारी करने में लापरवाही की गयी तो ग्रामीणों के साथ पी.डबल्यू.डी. कार्यालय में उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *