हल्द्वानी में 14 फरवरी को स्कूलों की छुट्टी
![हल्द्वानी में 14 फरवरी को स्कूलों की छुट्टी](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2021/12/school-closed.jpg)
हल्द्वानी | नेशनल गेम्स के समापन मौके पर आगामी 14 फरवरी को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। मुख्य शिक्षाधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीएम के आदेश एवं निजी स्कूलों की बसों के समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
आदेश में लिखा गया, ” दिनांक 14.02.2025 को 38 वें राष्ट्रीय खेल का समापन इन्दिरा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में होना है। दिनांक 09.02.2025 को जिलाधिकारी महोदया नैनीताल द्वारा समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के दृष्टिगत दिनांक 14.02.2025 को जनपद के समस्त विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश रहेगा। अतः उक्त के अनुपालन में जनपद के समस्त राजकीय / अशासकीय, अर्द्धशासकीय निजी तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 14.02.2025 (शुक्रवार) को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, बेटी का इलाज कराने लखनऊ जा रहा था परिवार
ब्रेकिंग न्यूज़ : जम्मू के अखनूर में LoC के पास IED ब्लास्ट, दो सैनिक शहीद