जम्मू | जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में LoC के पास लालेली इलाके में IED ब्लास्ट हुआ। इसमें सेना के दो सैनिक शहीद हो गए।
भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी, “जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर के लालेली में बाड़ पर गश्त के दौरान संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट की सूचना मिली, जिसके परिणामस्वरूप दो लोगों की मौत हो गई। इलाके में सेना का दबदबा है और तलाशी अभियान जारी है। व्हाइट नाइट कॉर्प्स दो वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है और श्रद्धांजलि देता है।”
https://twitter.com/Whiteknight_IA/status/1889286797491859753
एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, बेटी का इलाज कराने लखनऊ जा रहा था परिवार