कपकोट : फिलहाल घर भेजे गए सोशल मीडिया में वायरल हुए दो शिक्षक
स्कूल मिटिंग में शराब पीकर आने का मामला

गुरुवार से दो नए शिक्षक संभालेंगे कार्यभार
सीएनई रिपोर्टर, कपकोट। तहसील के हाम्टी कापड़ी स्थित जूहा बिरुवा बिनौला के दोनों सोशल मीडिया में वायरल हुए शिक्षकों को फिलहाल घर भेज दिया है। उनके स्थान पर दो नये शिक्षकों को भेजने के आदेश दे दिए हैं। दोनों शिक्षक 13 फरवरी से अपना कार्यभार संभालेंगे। मंगलवार को स्कूल व्यवस्था के तहत चलाया गया।
मालूम हो कि जूहा बिरुवा बिलौना के दो शिक्षकों को जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया था। उन पर शराब पीकर स्कूल में आने का आरोप था। इतना ही नहीं उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। शिक्षा विभाग के अधिकारी देर शाम तक पुलिस के साथ स्कूल में जमे रहे। बाद में दोनों शिक्षकों के खून के सेंपल स्वास्थ्य केंद्र शामा में लिए गए।
मंगलवार को दोनों के सेंपलों को पुलिस ने जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजा दिया है, जबकि स्कूल को व्यवस्था के तहत खोला गया। खंड शिक्षा अधिकारी चक्ष्युपति अवस्थी ने राप्रावि कापड़ी व राप्रावि कोटकुमा के शिक्षकों को बिरुवा बिनोला स्कूल में भेजने के आदेश दे दिए हैं। गुरुवार से दोनों शिक्षक कार्यभार संभालेंगे। इधर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दूरस्थ्य क्षेत्र के स्कूलों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।