Almora News : कल 09 थे, आज 15 की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव, अल्मोड़ा में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3 हजार 190
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में कोरोना वैक्सीन कब आयेगी यह तो पता नही, लेकिन यहां संक्रमण लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। जनपद की यदि बात करें तो यहां कोरोना का ग्राफ कभी घट तो कभी बढ़ रहा है। आज यहां 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है, जबकि गत दिवस 9 लोग संक्रमित हुए थे। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार 190 पहुंच चुका है। हालांकि स्वस्थ होने वालों की भी अच्छी-खासी तादात है इसके बावजूद संक्रमण का बने रहना चिंता में डालता है। आज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित पांच लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश की यदि बात करें तो रोजाना बहुत से लोग संक्रमण के चलते अपनी जान भी गंवा रहे हैं। अतएव जरूरी है कि अब भी कोविड से स्वयं को बचाने के लिए जरूरी एतिहियात बरतने ही चाहिए। आज की रिपोर्ट बता रही है कि चैखुटिया में 04, ताड़ीखेत 03, सल्ट 02, स्याल्दे 02 तथा 04 कोरोना संक्रमित अल्मोड़ा नगर क्षेत्र से हैं।