बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड में मिले 38 नये कोरोना पॉजिटिव, बागेश्वर के 18 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक ने तोड़ा दम, पढ़िये पूरी ख़बर….

देहरादून। दोपहर 2.30 बजे के मेडिकल बुलि​टेन जारी होने के बाद रात 9 बजे के बाद जारी दूसरे बुलिटेन में पुन: 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज…

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, आज फिर 03 में संक्रमण की पुष्टि

देहरादून। दोपहर 2.30 बजे के मेडिकल बुलि​टेन जारी होने के बाद रात 9 बजे के बाद जारी दूसरे बुलिटेन में पुन: 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रदेश में पाये गये हैं। जिसमें सर्वाधिक देहरादून में 27 संक्रमित मिले हैं। वहीं हरिद्वार में 3, बागेश्वर में 5 तथा उधम सिंह नगर में 3 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। ध्यान देने योग्य बात तो यह है कि देहरादून में मिले संक्रमितों में 4 ऋषिकेश से सब्जी विक्रेता हैं, 3 पूर्व में पाये गए कोरोना पॉजिटिवों के पारिवारिक सदस्य हैं, 1 पूर्व में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया व्यक्ति है तथा 19 की ट्रेवल हिस्ट्री का पता नही है। वहीं ​हरिद्वार में 2 दिल्ली से आये हैं, 2 मुम्बई से तथा एक गुरूग्राम से आया है। बागेश्वर जनपद के मिले कोरोना पॉजिटिवों में 2 दिल्ली से, 2 मुम्बई से तथ एक हरिणाया से है। उधम सिंह नगर में मिले 3 पॉजिटिवों में से 2 दिल्ली से आये हैं तथा 1 ऐसा है जो किसी मरीज के संपर्क में आया है। यहां यह बता दें कि आज एक 18 साल के युवक की सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में मौत हो गई है। जो कि बागेश्वर से रिफर किया गया था। उसकी दिल्ली की ट्रेवल हिस्ट्री थी।

अब तक प्रदेश में 26 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इधर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरूण जोशी ने बताया कि उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। शव को मार्चरी में रखा गया है। कुमाऊं मंडल में यह नवीं मौत है। बागेश्वर में कोरोना संक्रमित की यह पहली मौत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *