अपडेट : इंपीरियल हाइट्स रिजोर्ट में लगी आग पर पाया गया काबू, भारी नुकसान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां कसारदेवी स्थित इंपीरियल हाइट्स रिजोर्ट में लगी आग को काबू में पा लिया गया है। आज यहां जंगल की आग की…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां कसारदेवी स्थित इंपीरियल हाइट्स रिजोर्ट में लगी आग को काबू में पा लिया गया है। आज यहां जंगल की आग की चपेट में यह रिजोर्ट आ गया था। इसके रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई थी। जिसके बाद वहां ठहरे करीब 30 पर्यटकों ने बमुश्किल रिजोर्ट से निकलकर जान बचाई।

उल्लेखनीय है आज कालीमट के जंगल में लगी भीषण आग कसारदवे स्थित इंपीरियल हाइट्स रिजोर्ट में पहुंच गई। जिसके बाद आग ने भयंकर रूप ले लिया। होटल कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तेजी से आग की लपटों पर काबू नहीं पाया जा सका। जिस वक्त आग लगी, उस वक्त रिजोर्ट के 15 कमरों में लगभग 30 पर्यटक ठहरे हुए थे। यह नजारा देख पर्यटक वहां से जान बचा भाग निकले।

इसके बाद प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में दमकल टीम पहुंची और वन विभाग के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। इधर रिजोर्ट के प्रबंधक प्रशांत पांडे ने बताया कि आग से बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन शुक्र है कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं।

हल्द्वानी (बड़ी खबर) : अतिक्रमण को लेकर मेयर जोगेंद्र पाल का बड़ा बयान

Uttarakhand : बिजली विभाग का SDO रिश्चत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

लालकुआं : यहां बदमाशों ने अंग्रेजी शराब की दुकान में लुटे 6 लाख, जमकर की तोड़फोड़

उत्तराखंड ब्रेकिंग : संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवतियां लापता, गुमशुदगी दर्ज

Uttarakhand : महिला संगीत में जमकर लगाए ठुमके, शादी के दिन दुल्हन प्रेमी संग फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *