अल्मोड़ा: लड़ाई—झगड़ा करते पुलिस चौकी पहुंचे दो व्यक्ति

👉 पुलिस चौकी के समक्ष भी काटा हंगामा, समझाना भी बेअसर
👉 शांति भंग व अप्रिय वारदात की आशंका से दोनों गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां दो व्यक्ति लड़ाई—झगड़ा करते हुए पुलिस चौकी पहुंच गए और उन्होंने पुलिस चौकी परिसर में ही हंगामा काटा और हाथापाई पर उतारु हो गए। जब समझाने पर भी नहीं माने, तो शांति भंग होने तथा अप्रिय वारदात की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निकटवर्ती ग्राम चौमू निवासी पान सिंह राणा व धौलछीना क्षेत्र के ग्राम ऐड़ीखान निवासी प्रेम कुमार आपस में लड़ाई-झगड़ा करते हुए अल्मोड़ा के चौकी धारानौला में पहुंच गए। उन्होंने पुलिस चौकी परिसर में ही लड़ाई-झगड़ा करते हुए शोर शराबा ही नहीं किया बल्कि हाथापाई पर उतारु हो गए। दोनों को चौकी प्रभारी धारानौला दिनेश सिंह परिहार व अन्य पुलिस कर्मियों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे समझने के बजाय ज्यादा हंगामा करने लगे। शांति भंग व किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर लिया और जरूरी कार्यवाही की।