सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर में विभिन्न जगहों पर रामलीला मंचन जारी है। जगह—जगह कई आकर्षक प्रसंगों ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं पात्रों ने सुंदर अभिनय करके देर रात तक दर्शकों को बैठने पर मजबूर किया।
मालूम हो कि नगर में कर्नाटकखोला, हुक्का कलब, राजपुरा, धारानौला, नंदादेवी, एनटीडी व सरकार की आली आदि जगहों इनदिनों रामलीला मंचन चल रहा है। जिससे लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में दर्शक मंचन देखने पहुंच रहे हैं। यहां सरकार की आली में गत रात्रि रामलीला में सबरी प्रसंग, राम—सुग्रीव की मित्रता, मायाबी प्रसंग व बाली बध आदि का मंचन हुआ। रामलीला में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल मुख्य अतिथि तथा उक्रांद के नेता भानु जोशी विशिष्ट अतिथि रहे।
उधर कर्नाटकखोला में सातवें दिन की रामलीला में शबरी प्रसंग, राम-सुग्रीव मैत्री, बाली वध, मायावी प्रसंग, अशोक वाटिका प्रसंग, अक्षय कुमार वध तथा लंका दहन संवाद का मंचन हुआ और पात्रों से शानदार अभिनय से सभी प्रसंग दर्शकों के मुख्य आकर्षण रहे। कर्नाटकखोला में गत रात्रि रामलीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता ललित मोहन कर्नाटक ने दीप प्रज्जवलित कर किया।