सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता नियंत्रण कार्यक्रम एंड विजुअल इंपेयरेंट के तहत 22वां विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया। जिसके तहत एनसीसी और एनएसएस स्वयंसेवियों ने रैली निकाली और लोगों को आंखों के प्रति जागरूक किया। रैली को सीईओ और प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य शिक्षाधिकारी नरेश शर्मा ने कहा कि आंखों की सुरक्ष के लिए ब्लड प्रेशर व डायविटीज में नियंत्रण जरूरी है। बच्चों को फास्टफूड के बजाए अंकुरित अनाज, हरी सब्जी, गाजर आदि खाना चाहिए। राइंका के प्रधानाचार्य पीके तिवारी ने कहा कि मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर का अधिक उपयोग आंखों की परेशानी बढ़ा रहा है। देर रात तक जागना व पर्याप्त नींद न लेना भी नुकसानदायक होता है। दशहरे के मौसम में बच्चों को तीर, कमान, या नुकीली चीजों से नहीं खेलना चाहिए। पढ़ने के लिए कुर्सी, मेज का उपयोग करना चाहिए।
एनसीसी अधिकारी दीप चंद्र जोशी ने संचालन करते हुए कहा कि आंखें बहुत संवेदनशील होती हैं। समय-समय पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में आंखों की नियमित जांच करानी चाहिए। रैली में शामिल छात्रों ने स्वस्थ आंखें, सुंदर संसार, आंखे हैं अनमोल रतन, सुरक्षित रखकर करो जतन आदि प्ररेणादायक नारों से लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर संजय टम्टा, विशन राम, विद्या कांडपाल, गिरीश रावत, गोविंद प्रकाश, राजेश आगरी, महिपाल डसीला, मनोज कांडपाल आदि मौजूद थे।