सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
धर्मनिरपेक्ष युवा मंच की ओर से कोविड संक्रमित व्यक्तियों की मदद के लिए ‘कोरोना बचाओ समितियों’ का गठन किया जा रहा है। खत्याड़ी में समिति का गठन करके राजन कनवाल को अध्यक्ष व तेज सिंह कनवाल को सचिव चुना गया। मंच संयोजक विनय किरौला ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना बचाओ समिति का गठन किया जा रहा है।
जिसमें अल्मोड़ा शहर के सभी वार्डों व सभी ग्राम सभाओं में इस समिति का गठन किया जायेगा। समिति का उद्देश्य संबंधित वार्ड अथवा ग्राम सभा में कोविड संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन अथवा अस्पताल में कोई भी समस्या होने पर स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों व प्रशासन के नोडल अधिकारियों से समन्वयन बनाना होगा तथा किसी को कोरोना positive आने पर हर तरह से उस व्यक्ति के साथ खड़े रहना, उसे नैतिक रूप से साहस देना है।
विभिन्न प्रदेशों, शहरों से आये लोगो को चाहे उनकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव भी आए, उन्हें पूरे सम्मान के साथ आइसोलेशन में रखने व आइसोलेशन की व्यवस्था करवाने की जिम्मेदारी लेनी होगी। इधर कोरोना बचाव समिति के माध्यम से मास्क व सेनेटाइजर का वितरण रैलाकोट में किया गया।
समिति गठित करने वालो में मंच के संयोजक विनय किरौला, मीडिया प्रभारी मयंक पंत, पवन मुस्यूनी रहे।
BAGESHWER BREAKING: नेपाली मजदूर का शव खेत में पड़ा मिला, सनसनी फैली