सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर नगर क्षेत्र सहित कपकोट के विभिन्न इलाकों में मूसलाधार बारिश के बाद बालीघाट पुल के पास सड़क में मलबा आने से यातायात बाधित हो गया। कई स्थानों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गयी है।
बागेश्वर जिले के कई स्थानों में देर सांय हुई मूसलाधार बारिश से जहां लोगों को तेज गर्मी से निजात मिली वहीं दूसरी ओर गेंहू की खड़ी फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। सड़कों की नालियां चोक होने से कई जगह मलबा सड़कों पर फैल गया है। वहीं नगर से 10 किमी दूर झटक्वाली मे भारी बारिश से सड़क बन्द दोनों ओर बारातियों की गाडियां फंसी हुई हैं। कपकोट से मरीज लेकर आ रही एक एम्बुलेंस भी सड़क बाधित होने से वही फंसी हुई है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के मुताबिक लोनिवि द्वारा जेसीबी मशीन भेजी जा गयी है। शीघ्र ही यातायात सुचारू कर दिया जाएगा। मूसलाधार बारिश से चंडिका कालोनी, कांडा क्षेत्र, मालता औऱ मनकोट क्षेत्र की बिजली गुल हो गई है। अधिशासी अभियंता विधुत भास्कर पांडेय ने बताया कि तेज बारिश के कारण काम मे बाधा आ रही है। लगभग 9.30 बजे तक आपूर्ति सुचारू होने की संभावना है।