अल्मोड़ा: शिकायतों व विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करें—विमल

— पुलिस उपाधीक्षक ने महिला थाना के अर्द्धवार्षिक निरीक्षण में दिए निर्देश— कहा, शिकायत लेकर आने वाले लोगों से करें मर्यादित व्यवहार सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापुलिस…


— पुलिस उपाधीक्षक ने महिला थाना के अर्द्धवार्षिक निरीक्षण में दिए निर्देश
— कहा, शिकायत लेकर आने वाले लोगों से करें मर्यादित व्यवहार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा विमल प्रसाद ने यहां महिला थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। कार्यालय व्यवस्था, रखरखाव व अभिलेखों का जायजा लेते हुए सफाई व्यवस्था चौकस रखने के निर्देश​ दिए। साथ शिकायती पत्रों व लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

पुलिस उपाधीक्षक थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, कर्मचारी बैरिक एवं कर्मचारी भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण कर साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अभिलेखों, सीसीटीएनएस कार्यों व जीपी लिस्ट का गहनता से निरीक्षण कर अध्यावधिक रखने के निर्देश दिए। कर्मचारियों से शस्त्रों की हैण्डलिंग( खोलना-जोड़ना) व आपदा उपकरणों की जानकारी ली गई। साथ ही लम्बित विवेचनाओं व शिकायती प्रार्थना पत्रों आदि की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

सीओ ने कहा कि थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले लोगों के साथ मर्यादित व्यवहार करें और उनकी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करें। इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड पुलिस एप, बाल अपराध, महिला अपराध, साईबर क्राईम एवं पुलिस के हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, 1090, 1930 आदि के सम्बन्ध में आमजनमानस को जागरुक करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष बरखा कन्याल, एचसीपी नीमा मेर, एचसीपी बृजेश कोठारी, पेशकार व अन्य महिला कर्मचारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *