अल्मोड़ा: खेल गतिविधियों में आड़े आने वाली हर समस्या का समाधान होगा—प्रो. भंडारी

— कुलपति बोले, ​युवाओं को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए तराशा जाएगा— सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के खेल विभाग की पहली वार्षिक बैठक…

— कुलपति बोले, ​युवाओं को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए तराशा जाएगा
— सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के खेल विभाग की पहली वार्षिक बैठक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा है कि विश्वविद्यालय में खेल गतिविधियों के संचालन में आने वाली हर समस्या का समाधान होगा और युवाओं को प्रशिक्षित कर राष्ट्रीय एवं अंतर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा। प्रो. भंडारी ने यह बात विवि के क्रीड़ा विभाग की पहली वार्षिक बैठक में कही। बैठक में कई खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि विवि बेहद सक्रियता से खेल गतिविधियां संचालित कर रहा है और उसी का परिणाम है कि आज विश्वविद्यालय के​ खिलाड़ी राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा दिखाकर पदक झटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को उभारने तथा उनके​ लिए उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल होने की राह बनाने के लिए विश्वविद्यालय निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी महाविद्यालय सहयोग देकर युवाओं को खेल के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि विवि के क्रीड़ा विभाग के अधिकारियों और महाविद्यालयों के सहयोगियों के सहयोग से विश्वविद्यालय ने खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है।

गत दिवस हुई इस बैठक में सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली ने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए गत वर्ष की खेल गतिविधियों से रूबरू कराया। कुलसचिव डा. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि समस्त महाविद्यालयों के खिलाड़ी खेल भावना के साथ आगे बढ़ें और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. इला साह ने बैठक में पहुंचे सभी महाविद्यालयों के क्रीड़ा प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों से हमारे व्यक्तित्व का विकास होता है। विश्वविद्यालय की खेल गतिविधियों से युवाओं को एक मार्ग मिला है। उन्होंने खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। बैठक का संचालन श्याम मुन्नू भट्ट ने किया।
इन खिलाड़ियों का सम्मान

बैठक में कुलपति प्रो. भंडारी ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त एवं अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इन खिलाड़ियों में विशाखा साह, आरती धारियाल, शोभा कोहली को 14-14 हजार के चेक देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही ओवर ऑल खेल प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ महाविद्यालय की प्रथम एवं सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा को द्वितीय स्थान प्राप्त होने के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में उपस्थिति

बैठक में विपिन जोशी, देवेंद्र पोखरिया, वीरेंद्र जोशी, हरेंद्र प्रसाद, पुष्कर सिंह जिमियाल, पंकज कुमार, राकेश साह, डॉ. ललित चन्द्र जोशी, डॉ. चंद्र प्रकाश, डॉ. अंशुमान साह, चंद्रा चौहान, कैलाश टम्टा, पूरन राम, राहुल कुमार, डॉ. पीडी पंत, डॉ. विकास दुबे, नरेंद्र सिंह, डॉ. कल्पना जोशी, जगदीश प्रसाद, डॉ. मनोज टम्टा, डॉ. पंकज उप्रेती, डॉ. पीएस बिष्ट, डॉ. महिराज मेहरा, मीनाक्षी गोस्वामी, डॉ. नरेंद्र प्रसाद आर्या, ईशान गैरोला, डॉ. दयाकृष्ण आदि महाविद्यालयों के प्राचार्य, क्रीड़ा प्रभारी व क्रीड़ा प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *