सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। यातायात नियमों को तोड़ने वालों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। अराजक तत्व, मनचले आदि के विरुद्ध कार्रवाई हो रही है। जिससे सड़कों पर चलने वाले लोगो में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल साह के नेतृत्व में वाहनों क सघन चेकिंग की जा रही है। वह स्वयं टीम के साथ सड़क पर उतर गए हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। सड़कों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार को नियमों का उल्लंघन करने पर 75 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। ओवर लोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, मोबाइल का प्रयोग करना, बिना रिफ्लेक्टर, बिना नंबर प्लेट, दोषपूर्ण नंबर प्लेट, बिना हेलमेट पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा सार्वजनिक तथा धार्मिक स्थलों पर नशा, गंदगी तथा हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।