नारायण सिंह रावत
सितारगंज। विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस राज्य के चार जनपद मुख्यालयों समेत सभी थानों में मनाया जाएगा। जिसमें अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं के साथ ही उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) सरदार इकबाल सिंह ने बताया कि अल्पसंख्यक आयोग की ओर से पूरे प्रदेश में 18 दिसंबर को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाएगा। अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य जनपद देहरादून,नैनीताल, उधम सिंह नगर व हरिद्वार में मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिनका उद्देश्य अल्पसंख्यकों की समस्याओं का निदान, कानून, नियमों पर विचार विमर्श कर उनके कर्तव्यों एवं सामाजिक अधिकारों से जागरूक करना है। इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। राज्य के सभी थानों में अल्पसंख्यकों की समस्याओं को सुनकर निदान जाएगा।
क्या है उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग
सितारगंज।उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग एक सांविधिक निकाय है। जो राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के अंतर्गत मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, जैन तथा पारसी वर्ग के आर्थिक,सामाजिक और शैक्षिक विकास की प्रगति का मूल्यांकन करता है। अल्पसंख्यकों के विरुद्ध किसी विभेद से उत्पन्न होने वाली समस्याओं का अध्ययन कराकर उनके निराकरण के उपायों की सिफारिश करना आयोग का कृत्य हैं। अल्पसंख्यक वर्ग का पीड़ित व्यक्ति आयोग के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के समक्ष शिकायत कर सकता है। आयोग जांच कराकर संबंधित विभाग से समस्या का निराकरण करायेगा।
जनपद में अल्पसंख्यक समुदाय 32.89 प्रतिशत
सितारगंज। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय की जनसंख्या 1,705,055 है। जो राज्य की कुल जनसंख्या का 16.90 प्रतिशत है। जनपद उधम सिंह नगर में अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी 5,42,342 है। जो जनपद की कुल आबादी का 32.89ः है।