बागेश्वर। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत क्वारंटाइन अवधि पूर्ण हुए बिना अपने मूल स्थान जाने व क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।
क्वारन्टीन हुए लोगों के सम्बन्ध में कोतवाली बागेश्वर को दी गयी सूचना के आधार पर आज कोतवाली बागेश्वर में अनिल पुत्र राम चरण, अतुल सक्सेना पुत्र शिव चरण, सतीश रावत पुत्र लक्ष्मण रावत,गणेश चंद्र पुत्र उमापति, लिथिका प्रसाद पुत्र ब्रिजेश प्रसाद, जसवीर पुत्र बाबू राम, कमल पुत्र राम चन्द्र, विमला मसीह पुत्र प्रेम कुमार, कनुप्रिया चौहान पत्नी राजेश चौहान, जोगिंदर पुत्र राम सिंह और सदम पुत्र मोहम्मद के खिलाफ नियमों का उल्लंघन किए जाने पर मुकदमा दर्ज किए गए हैं।