AlmoraUttarakhand
Almora News: शराब के नशे में उत्पात मचाते पुलिस ने पकड़ा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
द्वाराहाट थानांर्गत कफड़ा बाजार में एक व्यक्ति शराब पीकर उत्पात मचा रहा था। इसी बीच थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट चेकिंग के दौरान वहां पहुंच गए। उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र बिष्ट ने कफड़ा बाजार में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचा रहे गोपाल सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट, निवासी शैली सुनोली, थाना द्वाराहाट को धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसने अपना जुर्म कबूल किया और 500 रुपये अर्थदंड भरा। तब उसे हिदायत के साथ थाने से रिहा किया।