अल्मोड़ा न्यूज: चेकिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा और अधिकारियों का घेराव होगा—रिक्खू
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां नगर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय साह रिक्खू ने कहा है कि मिठाई व खाद्य पदार्थों की चेकिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया गया, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और खाद्य सुरक्षा महकमे के अधिकारियों को घेराव करने को व्यापारी मजबूर होंगे।
व्यापार मंडल के पूर्व नगर अध्यक्ष संजय साह रिक्खू ने कहा है कि करीब 8 माह से लाकडाउन के चलते व्यापारियों की आजीविका पर बुरा प्रभाव पड़ा है। कई व्यापारियों को अपना व्यवसाय तक बदलना पड़ा है। मिठाई व रेस्टोरेंट आदि विक्रेताओं का व्यवसाय पूरा ठप रहा और दीपावली पर्व पर उन्हें कुछ आस जगी है, लेकिन अब जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा महकमे की चेकिंग का डंडा चल पड़ा है। ऐसे में मिठाई व खाद्य सामग्री की सैंपलिंग के नाम पर इन व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने कहा कि चेकिंग के नाम पर पहले से परेशान व्यापारियों में भय फैलाया जा रहा है, जबकि नकली खोये से बनी मिठाई का एक भी मामला प्रकाश में नहीं आया है। श्री साह ने कहा कि बाहर से आने वाले नकली खोये को पकड़ने के लिए लोधिया बैरियर पर चेकिंग की जानी चाहिए। न कि दुकानों में। नगर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय साह रिक्खू ने कहा कि यदि खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा चेकिंग के नाम पर अल्मोड़ा नगर में मिठाई, रेस्टोरेंट व होटल व्यवसायियों का जबरन उत्पीड़न किया गया, तो मजबूर होकर व्यापारी खाद्य सुरक्षा महकमे के अधिकारियों का घेराव करेंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी खाद्य सुरक्षा महकमे की होगी।