अल्मोड़ा : दिल्ली से रानीखेत आया युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आये 8 लोग होंगे संस्थागत क्वारंटीन

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि 15 मई को दिल्ली से लौटे तहसील रानीखेत निवासी 19 वर्षीय एक युवक की कोरोना जांच रिर्पोट…

दु:खद: 12 साल पूर्व आपदा में इकलौता पुत्र खोया, आज खुद का काल बना बोल्डर

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि 15 मई को दिल्ली से लौटे तहसील रानीखेत निवासी 19 वर्षीय एक युवक की कोरोना जांच रिर्पोट पाॅजिटिव पायी गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त युवक नैनीताल में पाॅजीटिव केस के सीधे सम्पर्क में आया था। जिस कारण उक्त युवक को संस्थागत क्वारेन्टीन किया गया था। दिनांक 18 मई को सैम्पल जांच हेतु भेजे गये जो आज पाॅजीटिव पाया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त युवक के सम्पर्क में आये लगभग 08 लोगों को संस्थागत क्वारेन्टीन किया जा रहा है। जिसके बाद उनके सैम्पल भी जांच हेतु भेजे जायेंगे। पाॅजिटिव युवक के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह युवक विकासखंड ताड़ीखेत के एक गांव से है। यहां यह बता दें कि यह युवक गत 15 मई को अपनी कार से दिल्ली से लौटा था। तब से अपने घर में अलग कमरे में रह रहा था। अब उसके संपर्क में आये परिजनों व अन्य लोगों को भी क्वारंटीन किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *