पंतनगर : नैनीताल-बरेली हाईवे पर जाम में फंसी एंबुलेंस, चालक ने अपनी सूज बूझ से ऐसे पहुंचाया मरीज को अस्पताल

पंतनगर। नैनीताल-बरेली हाईवे पर लगे जाम में कपकोट से बरेली ले जा रहे हैं मरीज की एंबुलेंस फंस गई। एंबुलेंस में मरीज तड़पता रहा। हूटर…

पंतनगर। नैनीताल-बरेली हाईवे पर लगे जाम में कपकोट से बरेली ले जा रहे हैं मरीज की एंबुलेंस फंस गई। एंबुलेंस में मरीज तड़पता रहा। हूटर बजाने के बाद भी एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिला सका। पुलिस भी नहीं पहुंची। एंबुलेंस चालक ने ही सतर्कता दिखाकर एंबुलेंस को जाम से निकाला और उसे अस्पताल तक पहुंचाया है।

आज दोपहर को नगला पंतनगर से गुजर रहे बरेली-नैनीताल हाईवे पर जाम लग गया जाम के झाम में एंबुलेंस भी फंस गई एंबुलेंस में कपकोट की महिला मरीज को बरेली राममूर्ति अस्पताल ले जाया जा रहा था। जाम में फंसने से मरीज काफी देर तक एंबुलेंस में ही तड़पती रही। एंबुलेंस चालक ने गाड़ी का हूटर भी बजाया लेकिन रास्ता नहीं मिल सका। इसके बाद चालक ने खुद ही सावधानी और सतर्कता दिखाकर एंबुलेंस को जाम से निकाल लिया मरीज को अस्पताल तक पहुंचा दिया है। पंतनगर के शान्तिपुरी नगला क्षेत्र में जाम की समस्या आम हो गई है। इन जगहों पर रोजाना जाम की समस्या से राहगीरों को जूझना पड़ता है। इन जगहों पर पुलिस का पहरा भी रहता लेकिन चालकों पर कोई असर नहीं होता। कारण, पुलिस आराम से दिनभर इधर-उधर बैठकर अपनी ड्यूटी को पूरा करती है वहीं लोगों ने बताया कि चालकों की लापरवाही से ही जाम लगता है तथा ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई होनी चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *