हल्द्वानी न्यूज : आज युवा कांग्रेस ने दिया प्रदेश भर में धरना, कल हर विधानसभा क्षेत्र में मजदूरों को दिए जाएंगे 200—200 रुपये लेकिन…

हल्द्वानी। युवा कांग्रेश प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के आह्वान पर उत्तराखण्ड  के सभी विधानसभाओं और जिला मुख्यालय में एक सूत्रीय माँग को लेकर एक दिवसीय…

हल्द्वानी। युवा कांग्रेश प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के आह्वान पर उत्तराखण्ड  के सभी विधानसभाओं और जिला मुख्यालय में एक सूत्रीय माँग को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत को भेजे गए ज्ञापन में कार्यकताओं ने बताया कि कोविड 19 की महामारी को वजह से प्रदेश की जनता की आर्थिकी पर गहरा प्रभाव पड़ा है। सम्पूर्ण लोकडॉउन से सारे काम काज ठप्प हो चुके हैं। जनता को मन्दी की मार से उबरने के लिए कोई भी विकल्प नहीं दिखाई दे रहा है।

जिस कारण अभिभावकों को बच्चों की स्कूल फीस देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यूथ कांग्रेस ने मांग की है कि प्रदेश के समस्त प्राईवेट स्कूलों के 3 माह की सभी प्रकार की फीस माफ़ की जाय,साथ ही घरेलू व व्यवसायिक बिजली बिल भी माफ़ किये जायें। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री मकान मालिकों से किराया न लिए जाने की अपील कर रहे हैं, दूसरी तरफ उनकी सरकार जनहित में राहत पहुुंचाने के लिए कोई भी असरदार कार्य नहीं कर रही है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि अगर जनहित में हमारी यह मांग सरकार नहीं मानती है तो यूथ कांग्रेस पूरे उत्तराखण्ड में सोसियल डिस्टेंडिंग के दायरे में रहकर उग्र आंदोलन का बिगुल बजाएगी।

उन्होंने कहा  प्रचण्ड बहुमत की सरकार जुमलेबाजी के अलावा कोई भी कोई भी जनकल्याणकरी  कार्य नहीं कर रही है। इसलिए जनता का विश्वास सरकार से उठ गया है। इस धरने के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष इंद्रा ​हृदयेश, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण,पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़,महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य,पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल आदि नेता पहुंचे ।                                       

  प्रदेश प्रवक्ता हरीश रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि कल 21 मई को  पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 29वीं पुण्य तिथि के अवसर पर यूथ कांग्रेस पूरे उत्तराखंड के हर विधान सभा में “न्याय योजना” के तहत 29 मजदूरों को 200 —200 रुपये की नगदी देगी। उन्होंने कहा न्याय योजना कांग्रेस पार्टी ने नेता राहुल गांधी का मुखपत्र है। जिनमें उन्होंने कहा था कि सरकार आने पर  प्रत्येक कर्मगार को 72 हजार सालाना देने की योजना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *