BageshwarChamoliDehradunNainitalUncategorizedUttarakhand
PCS अधिकारियों के तबादले, परितोष वर्मा बने नैनीताल के डिप्टी कलेक्टर

देहरादून| जहां शासन ने आठ IAS अधिकारियों का प्रमोशन किया तो वहीं दूसरी ओर शासन ने 2 PCS अधिकारियों के तबादले भी कर दिए हैं। इस संबंध में उप सचिव अनिल जोशी ने आदेश जारी कर दिए हैं।
शासन ने चंपावत के डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात हिमांशु कफल्टिया को चमोली का डिप्टी कलेक्टर बनाया है। वहीं डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर के पद परितोष वर्मा को नैनीताल का डिप्टी कलेक्टर बनाया है।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : ट्रेन की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत