देखिये वीडियो : पैत्रक गांव पहुंचा शहीद जवान गौतम लाल का शव, अंतिम विदाई

सीएनई रिपोर्टर, टिहरी नगालैंड में बीते दिनों हुई हिंसा में पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन में तैनात उत्तराखंड के टिहरी निवासी जवान गौतम लाल शहीद…

सीएनई रिपोर्टर, टिहरी

नगालैंड में बीते दिनों हुई हिंसा में पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन में तैनात उत्तराखंड के टिहरी निवासी जवान गौतम लाल शहीद हो गए थे। शहीद गौतम का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव नौली पहुंचा। जहां सैन्य सम्मान के साथ  पैतृक घाट अलकनन्दा नदी के किनारे उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

इस दौरान शहीद के चचेरे भाई देवेंद्र ने मुखाग्नि दी। पार्थिव शरीर के पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव वाले उन्हें संभालते नजर आए। वहीं शहीद को श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान शहीद गौतम अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगते रहे। इस दौरान विधायक विनोद कण्डारी, पूर्वं मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी और दिवाकर भट्ट भी मौजूद रहे।

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि टिहरी जिले के हिसरियाखाल क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौली के नौसिला तोक निवासी सेना के जवान गौतम लाल जो कि पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन के तहत नागालैंड में तैनात थे। विगत दिनों वहां भड़की हिंसा में के बाद हुई गोलीबारी में वह शहीद हो गए थे। बीते सोमवार शाम को उनका पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया था। मंगलवार सुबह साढ़े साढ़े 6 बजे एम्स ऋषिकेश से उनका पार्थिव शरीर सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव टिहरी के नौली गांव (हिंसरियाखाल पट्टी) लिए भेजा गया था। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी थी।

बता दें कि शहीद का पार्थिव शरीर कल यानी सोमवार देर शाम देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा, जिसे एम्स ऋषिकेश में रखा गया। मंगलवार सुबह शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। गांव से शहीद की अंतिम यात्रा निकाली गई, इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। जिसके बाद राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ उन्हें पैतृक घाट पर अंतिम विदाई दी गई। शहीद के चचेरे और फुफेरे भाई देवेंद्र ने मुखाग्नि दी। इससे पहले सेना के अधिकारी कर्नल देवराज चड्डा, जिलाधिकारी टिहरी इवा श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट, एसडीएम सोनिया पंत, तहसीलदार सुनील राज ने ही पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रदांजली दी।

क्रिटिकल केयर में नर्स प्रैक्टिशनर में प्रथम स्थान, कल्पना जोशी राज्यपाल से सम्मानित – दीजिए बधाई

उत्तराखंड : युवक दे रहा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, खुद को आर्मी अफसर बता की थी दोस्ती, मुकदमा दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *