Big Breaking Hld : 550 नशे के इंजेक्शन के साथ नशे का सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे

डीलर खुद नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती, साथी को सौंप दी बेचने की जिम्मेदारी सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी थाना बनभूलपुरा पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर…

  • डीलर खुद नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती, साथी को सौंप दी बेचने की जिम्मेदारी

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

थाना बनभूलपुरा पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर एक नशाखोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आरोपी को 550 नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली की जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेशानुसार जनपद में नशे बढते कोरोबार पर अंकुश लगाए जाने एवं अवैध नशे की सामग्री की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाये है।

आदेश के क्रम में एसपी हल्द्वानी डॉ. जगदीश चंद्र सीओ शान्तुन पाराशर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा थाना बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत गौजाजाली, जोशी बिहार, KGN जनरल स्टोर के पास जांच की। इस दौरान
थाना वनभूलपूरा से आरोपी शमशाद पुत्र अनवार हुसैन, निवासी रूपपुर, थाना शहजाद नगर, तहसील मिलक, जनपद रामपुर, हाल जोशी बिहार, गौजाजाली, थाना बनभूलपुरा उम्र 24 वर्ष को प्रतिबन्धित नशीले इजेक्शनों के साथ पकड़ा।

आरोपी के कब्जे से 275 इंजैक्शन BUPRENORPHINE व 275 इंजैक्शन Avil Pheniramine Mateate के कुल 550 नशे के इजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान पुष्टि के लिए वरिष्ठ औषधी निरीक्षक नैनीताल मीनाक्षी बिष्ट को जानकारी देने मौके पर पहुंचीं। जिनके द्वारा बरामदा नशे के इंजेक्शन का निरीक्षण कर इन इन्जैक्शनों को एनडीपीएस एक्ट की सारणी में क्रमबद्ध होना बताया गया तथा इंवेन्ट्री रिपोर्ट तैयार कर दी गयी।

इधर आरोपी से नशे के प्रतिबन्धित इजेक्शन के स्रोत के बारे मे पूछा गया तो बताया कि यह इजेक्शन उन्होंने 10-12 दिन पहले नईम निवासी इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पास से खरीदे हैं। उसने बताया कि वह नईम को लगभग 02 वर्ष से जानता है। वह नईम के घर में पहले रहता था। 2-3 दिन पूर्व उसने कमरा किराये पर जोशी बिहार, गौजाजाली मे लिया है। नईम नशे के इजेक्शन खुद भी लगाता है और बेचता भी है। जो उसके पास इंजेक्शन बरामद हुए हैं वह उसने नईम से खरीदा था। इन नशे के इंजेक्शनों को वह इन्द्रानगर नूरी मस्जिद पुराने कमरे से नये किराये के मकान जोशी बिहार गौजाजाली मे ले जा रहा था। नईम नशा छुड़ाने के लिए 9-10 दिन पूर्व नशा मुक्ति केन्द्र भर्ती हुआ है। उसने इस दौरान उसे यह बेचने की जिम्मेदारी सौंप दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसओ प्रमोद पाठक, एसआई दीवान सिंह बिष्ट, कानि. दिलशाद अहमद, सुनील कुमार, साबिया अंसारी शामिल रहे। विवेचना उनि बलवन्त कम्बोज ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *