NainitalUttarakhand
हल्द्वानी ब्रेकिंग : ट्रेन की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी अपडेट| यहां ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि, आज सोमवार देर रात किसी ट्रेन की चपेट में आकर 45 वर्षीय महिला चमन पत्नी हमीद खान निवासी जोशी विहार चक्की के पास गौजाजाली हल्द्वानी की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर थाना बनभूलपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर थी। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।