HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: परिवहन विभाग घाटे से उबरेगा और रोजगार के द्वार खुलेंगे

Bageshwar News: परिवहन विभाग घाटे से उबरेगा और रोजगार के द्वार खुलेंगे

—पहली बार गृह जनपद पहुंचने पर मंत्री चंदन राम दास का जबर्दस्त स्वागत
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
प्रदेश के समाज कल्याण, परिवहन, लघु एवं सूक्ष्म मध्यम उद्यम एवं खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री चन्दन राम दास के मंत्री बनने के बाद पहली गृह जनपद में आगमन पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त स्वागत किया। कौसानी से लेकर बागेश्वर तक जगह—जगह कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों तथा अन्य लोगों ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया और फूलमालाओं से लाद दिया।

परिवहन मंत्री श्री दास का कौसानी बाजार, बगरी, भेटा, गरूड़, बैजनाथ, गागरीगोल ,रवाईखाल, बहुली व बागेश्वर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व जनता द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ फूल मालाओं व पुष्पगुच्छ देकर जगह-जगह भव्य स्वागत किया। अभिनन्दन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चन्दन राम दास ने जनता का विजय दिलाने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनके मंत्री बनने से उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है, लेकिन अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए वे समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने का भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर के गरीबों, दिव्यांगों, किसानों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जायेगा। कर्मचारियों के समस्याएं हल होंगी। परिवहन विभाग को घाटे से उबारा जायेगा तथा लघु उद्योगों को बढ़ावा देकर स्वरोजगार बढ़ाया जायेगा, ताकि पलायन रूके। इससे पहले बागेश्वर पहुॅचने पर मंत्री श्री दास ने बागनाथ मंदिर के दर्शन किये और इसके बाद भाजपा कार्यालय गये।

उन्होंने गरूड़ में टैक्सी यूनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि वाहन चालकों के पास लाइसेंस, इंसोरेंश, आरसी तीनों होने चाहिए। उन्होंने कहा एसटीए का गठन कर शीघ्र बैठक की जायेगी, जिसमें टैक्सी यूनियनों की समस्याओं का भी निदान किया जायेगा। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट ने भी भाजपा को सम्मान व प्यार देने के लिए जनता आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री दास के मंत्री बनने से बागेश्वर जनपद का सम्मान बढ़ा है और अब यहां की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण होगा।

मंत्री के स्वागत कार्यक्रमों में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक कपकोट सुरेश गड़िया, ब्लाक प्रमुख गरूड़ हेमा बिष्ट, कपकोट गोविन्द सिंह दानू, पूर्व कबीना मंत्री बलवन्त सिंह भौर्याल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम शाही, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, गोविन्द टंगडिया, गिरीश परिहार, मदन सिंह, जेसी आर्या, इन्द्र परिहार, जर्नादन लोहनी,गोपाल किरमोलिया,जगदीश आर्या,सुनीता आर्या,कुंदन परिहार,रवि करायत, खड़क दफौटी,इंद्र सिंह फर्स्वाण, महेश बिष्ट, जगदीश गोस्वामी, हरीश रावत, गसहित उप जिलाधिकारी हरगिरी, एआरटीओ कृष्ण चन्द्र पलडिया, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments