रामनगर के पप्पी सागर हत्याकांड का खुलासा, चार गिरफ्तार

रामनगर समाचार | नैनीताल जिले के रामनगर में रविवार को हुए अरविन्द उर्फ पप्पी सागर हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या के…

रामनगर के पप्पी सागर हत्याकांड का खुलासा, चार गिरफ्तार

रामनगर समाचार | नैनीताल जिले के रामनगर में रविवार को हुए अरविन्द उर्फ पप्पी सागर हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोप में चार युवक को गिरफ्तार किया गया है।

पप्पी सागर हत्याकांड में चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक रविवार 30 अप्रैल को रामनगर के सरकारी अस्पताल से कोतवाली रामनगर को सूचना मिली कि अरविन्द उर्फ पप्पी सागर को गोली लगी है, सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पता चला कि अरविन्द उर्फ पप्पी सागर की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के साथ ही आस-पास के लोगों व परिजनों से जानकारी ली गयी तो बताया कि सुबह 5 बजे के आसपास आजम जिप्सी से अपने साथियों के साथ आया था तथा इरफान से उसका झगड़ा होने की बात कहकर पप्पी सागर को अपने साथ ले गया था। उसके तुरन्त बात इन्होंने इरफान के घर के सामने पप्पी सागर की गोली मारकर हत्या कर दी तथा फरार हो गये।

मृतक के भाई चन्दन सागर ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। मामले के खुलासे के लिए 10 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

टीम ने अभियुक्तगणों के मालधन क्षेत्र में होने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शाम चार बजे करीब आजम, रिजवान उर्फ सुक्खा को मय जिप्सी तथा घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल सहित मालधन वन चौकी के पास से गिरफ्तार किया साथ ही इरफान व साबिर उर्फ पंचर को हिरासत में लिया।

चन्दन सागर को जेल से बाहर निकालने के लिए दिए थे रुपये

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया गया कि आजम ने मुकदमा वादी चन्दन सागर को जेल से बाहर निकालने के लिए 70,000/- रुपये नगद मृतक अरविन्द उर्फ पप्पी सागर को दिए थे जब आजम पप्पी सागर से अपने रुपये वापिस मांगता तो पप्पी सागर उसे रुपये देने से मना कर देता था तथा उसे डरा धमकाकर उसके साथ गाली गलौच करता था तथा उससे सीधे मुंह बात नहीं करता था। जिससे आजम को यह अन्देशा हो गया था कि पप्पी सागर उसे जान से मार सकता है।

इसी प्रकार इरफान तथा उसका भाई जुए में बहुत पैसा हार गये थे, पप्पी सागर ने उन रुपये के बदले इरफान की गाड़ी, सोने के जेवर तथा आई फोन गिरवी रख लिए थे, जिससे आजम व इरफान दोनों पैसे लाचार हो गये। बात बात में पप्पी इनको जलील करता व गालीगलौच करता था। जिससे इन्होंने पप्पी सागर को मारने की योजना बनायी । घटना से पूर्व इनकी आपस में बातचीत हुई थी तथा योजन के तहत 29 अप्रैल की रात्रि में ये अपने साथियों सहित आजम के किराये के घर पर रुके तथा योजना बनाकर पप्पी सागर की हत्या कर दी।

हत्याकांड में पुलिस ने 20 वर्षीय आजम पुत्र रफी निवासी जसपुर खुर्द थाना आईटीआई जिला ऊधम सिंह नगर, हाल निवासी चर्च के पास खताड़ी रामनगर जिला नैनीताल, 24 वर्षीय रिजवान उर्फ सुक्खा निवासी वार्ड नं. 02 महुआखेड़ा गंज थाना आईटीआई जिला ऊधम सिंह नगर, इरफान पुत्र इकरार हुसैन निवासी लूटाबड़ रामनगर जिला नैनीताल, साबिर उर्फ पंचर पुत्र साकिर हुसैन निवासी लूटाबड़ रामनगर जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से पुलिस को 02 अदद तमन्चे 315 बोर मय 07 कारतूस, घटना में प्रयुक्त 01 अदद जिप्सी नं0 UK -04TA-8659, घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल CT 100 नं0- UK18-N- 4933, 01 अदद मोटर साइकिल Apache नं0 UK-18C- 0223 बरामद की।

गिरफ्तारी पुलिस टीम में अरुण कुमार सैनी- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर, नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी मय टीम, राजविर सिंह नेगी प्रभारी एसओजी मय टीम, महेश जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर मय टीम, भुवन सिंह राणा थानाध्यक्ष खनस्यू, व.उ.नि. अनीस अहमद कोतवाली रामनगर, उ.नि. राजेश जोशी, उ.नि. तारा सिंह राणा, उ.नि. रविन्द्र राणा, उ.नि. जोगा सिंह, उ.नि. गगनदीप सिंह, हे.कानि. हेमन्त सिंह, हे.कानि. राजेश कुमार, कानि. गगन भण्डारी, कानि. संजय सिंह, कानि. संजय दोसाद, कानि. विजेन्द्र सिंह, कानि.ललित राम, कानि. राजेश कुमार, कानि. विपिन शर्मा, कानि. मौ. राशिद, कानि. प्रयाग कुमार शामिल रहे। एसएसपी पंकज भट्ट ने घटना का अनावरण करने वाली टीम को 5000/- रुपये का नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है।

हल्द्वानी: अवैध क्लीनिक पर छापा, सील कर लगाया 50 हजार का जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *